पंत स्टंप माइक पर बोले- थोड़ा माहौल बनाना पड़ेगा:जायसवाल-स्टार्क के बीच बहस हुई,

पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन भारत की बढ़त 218 रन हो गई है। टीम ने कंगारुओं को पहली पारी में 104 रन पर समेट दिया। स्टंप्स तक इंडिया ने दूसरी पारी में बिना किसी विकेट के 172 रन बना लिए हैं। यशस्वी जायसवाल 90 और केएल राहुल 62 रन बनाकर नाबाद हैं।

दूसरे दिन कई मोमेंट्स देखने को मिले, स्टंप माइक पर पंत ने सुंदर से कहा, ढीले पड़ने से काम नहीं चलेगा। जायसवाल और स्टार्क के बीच बहस हुई। ख्वाजा ने जायसवाल का कैच ड्रॉप किया।

 दूसरे दिन के टॉप-9 मोमेंट्स…

1. पंत ने सुंदर से कहा- माहौल बनाना पड़ेगा

ऑस्ट्रेलिया के आखिरी दो बल्लेबाज मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने 25 रन की पार्टनरशिप की। वॉशिंगटन सुंदर के ओवर से पहले ऋषभ पंत ने स्टंप माइक पर कहा, ढीले पड़ने से काम नहीं चलेगा भाई, थोड़ा माहौल बनाना पड़ेगा, थोड़ा दम लगाना पड़ेगा।

2. जायसवाल-स्टार्क के बीच बहस

इंडियन ओपनर यशस्वी जायसवाल और मिचेल स्टार्क के बीच जमकर बहस हुई। 19वें ओवर की दूसरी बॉल पर राहुल ने 3 रन लिए। अगली ही बॉल पर यशस्वी ने चौका लगा दिया। स्टार्क ने यहां जायसवाल को बाउंसर डाली और जायसवाल को घूरने लगे। जायसवाल ने जवाब देते हुए कहा, तुम्हारी बॉल बहुत धीरे आ रही है। यह बात स्टंप माइक पर रिकॉर्ड हो गई। इसके बाद मिचेल मार्श से भी जायसवाल की बातचीत हुई।

3. मैं तुमसे तेज गेंदबाजी करता हूं: स्टार्क

ऑस्ट्रेलियाई पारी के 30वें ओवर में हर्षित और स्टार्क के बीच फ्रेंडली बैंटर देखने को मिला। ओवर की पांचवीं बॉल पर हर्षित की बाउंसर स्टार्क के बैट का बाहरी किनारा लेकर सेकेंड स्लिप में विराट कोहली के पास गई। इसके बाद स्टार्क ने कहा, हर्षित मैं तुमसे तेज गेंदबाजी करता हूं। मेरी याददाश्त अच्छी है। इसके बाद हर्षित, स्टार्क को देखकर हंसने लगे। दरअसल, दोनों ने पिछला IPL एक ही टीम कोलकाता से खेला, इस दौरान दोनों में बॉन्डिंग बढ़ गई।

4. ख्वाजा ने जायसवाल को जीवनदान दिया

41वें ओवर की छठी बॉल पर उस्मान ख्वाजा से स्लिप में यशस्वी जायसवाल का कैच ड्रॉप हो गया। हालांकि, बॉल पूरी तरह से उनके हाथों तक नहीं पहुंची थी, लेकिन डाइव लगाकर यह कैच लिया जा सकता था। यहां स्टार्क की फुल लेंथ बॉल पर जायसवाल ने ड्राइव किया। बॉल, बैट का बाहरी किनारा लेकर फर्स्ट स्लिप में खड़े ख्वाजा के पास पहुंची, लेकिन वह कैच नहीं पकड़ सके।

5. केएल राहुल रन आउट होने से बचे

42वें ओवर की पहली बॉल पर केएल राहुल रन आउट होने से बच गए। यहां लायन की बॉल पर जायसवाल ने शॉट खेला। जायसवाल रन नहीं लेना चाहते थे, लेकिन राहुल आधी पिच पर आ गए थे। फील्डर ने राहुल के एंड पर थ्रो किया। उन्होंने डाइव लगाई और आउट होने से बच गए।

6. जायसवाल का फ्लिक शॉट पर सिक्स

47वें ओवर में जायसवाल ने 11 रन बटोरे। स्टार्क के ओवर की पहली बॉल पर उन्होंने लेग साइड की दिशा में फ्लिक शॉट खेलकर डीप फाइन लेग के ऊपर से छक्का लगा दिया। इसके बाद आखिरी बॉल पर उन्होंने चौका लगाया।

7. यशस्वी ने चौके से फिफ्टी पार्टनरशिप पूरी की

भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने दूसरे ही सेशन में फिफ्टी पार्टनरशिप कर ली। यशस्वी ने 15वां ओवर डाल रहे पैट कमिंस के ओवर में बाउंड्री जमाते हुए दूसरी पारी में भारत का स्कोर 50 रन के पार पार पहुंचाया।

8. भारतीय टीम को स्टैंडिंग अवेशन मिला

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 104 रन पर समेट दी। 52वें ओवर की दूसरी बॉल पर हर्षित राणा ने मिचेल स्टार्क को कैच आउट कराया। इसके बाद पवेलियन की ओर जा रही भारतीय टीम को फैंस ने स्टैडिंग ओवेशन दिया।

9. अनुष्का पहुंची मैच देखने

पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन अनुष्का शर्मा मैच देखने आईं। वह काफी दिनों के बाद पति विराट कोहली को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम पहुंची हैं। आखिरी बार वह IPL के दौरान बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में नजर आई थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button