पहली बार प्रॉफिट में आई पेटीएम, जानिए कहां से मिला 1,345 करोड़ रुपये का चेक

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी डिजिटल पेमेंट कंपनी पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस पहली बार मुनाफे में आई है। कंपनी ने मंगलवार को अपनी दूसरी तिमाही का रिजल्ट जारी किया। सितंबर तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 928.3 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 290.5 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। कंपनी को अपने टिकटिंग प्लेटफॉर्म को जोमैटो को बेचने से 1,345 करोड़ रुपये का एकमुश्त लाभ हुआ। हालांकि इस दौरान कंपनी का परिचालन राजस्व में 34% की गिरावट के साथ 1,660 करोड़ रुपये रहा। पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में इसका परिचालन राजस्व 2,518 करोड़ रुपये था।

इस बीच कंपनी के शेयरों में करीब छह फीसदी गिरावट दिख रही है। बीएसई पर कंपनी का शेयर 6.01% की तेजी के साथ 682.25 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। कारोबार के दौरान यह 669.65 रुपये तक नीचे गया। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 992.05 रुपये और न्यूनतम स्तर 310.00 रुपये है। पेटीएम का शेयर 2021 में आया था। इसका इश्यू प्राइस 2150 रुपये था लेकिन यह कभी भी उस स्तर पर नहीं पहुंच पाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button