पीएम मोदी ने पहली मुलाकात में चौंका दिया… एनवीडिया के जेन्सेन हुआंग ने बताया वो किस्सा
नई दिल्ली: एनवीडिया के सीईओ जेन्सेन हुआंग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपनी पहली मुलाकात को याद किया है। यह मुलाकात छह साल पहले हुई थी। हुआंग ने बताया कि पीएम मोदी ने उनसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) पर अपनी कैबिनेट को संबोधित करने को कहा था। इससे वह हैरान रह गए थे। यह बातचीत हुआंग ने रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) के चेयरमैन मुकेश अंबानी के साथ की। बातचीत मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित एनवीडिया एआई समिट इंडिया में हुई।