पीएम-सीएम ने किया 685 करोड़ की परियोजनाओं का भूमिपूजन
भोपाल के 4 मुख्य प्रवेश मार्गों पर द्वार बनाए जाएंगे। बुधवार को स्वच्छता पखवाड़े के समापन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि भारतीय संस्कृति से जुड़ी महान विभूतियों- भगवान राम, राजा भोज, राजा विक्रमादित्य और सम्राट अशोक के नाम पर इन द्वारों का नामकरण करेंगे। भोपाल नगर निगम की ओर विकसित किए जा रहे नमो-उपवन परियोजना के लिए भी राज्य सरकार सहायता देगी।
कार्यक्रम में स्वच्छ भारत मिशन और अमृत योजना के अंतर्गत 250 करोड़ रुपए की लागत से 19 परियोजनाओं का भूमि पूजन किया गया। पीएम नरेंद्र मोदी भी वर्चुअली जुड़े, 435 करोड़ की परियोजनाओं का वर्चुअल भूमिपूजन व लोकार्पण किया।
ग्वालियर में गोबर से सीएनजी का प्लांट शुरू
{कार्यक्रम में ग्वालियर की आदर्श गोशाला में 100 टन क्षमता के बायो सीएनजी प्लांट का शुभारंभ हुआ। सीएम ने स्वच्छता अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया। {स्वच्छता सर्वेक्षण-2022 में उज्जैन नगर निगम को थ्री-स्टार रेटिंग मिलने पर 2115 सफाई मित्रों को 63.45 लाख प्रदान किए। भोपाल नगर निगम के 125 नए डोर-टू-डोर सीएनजी वाहनों का भी लोकार्पण किया गया।