पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने समापन समारोह में युवा खिलाड़ियों मे भरा जोश
बीजापुर। बीजापुर के मिनी स्टैडियम में आयोजित बस्तर ओलंपिक के ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता एंव भैरमगढ़ के ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन के बाद गुरूवार 21 नवम्बर को भव्य समापन हुआ।
बस्तर ओलंपिक के ब्लॉक स्तरीय आयोजन में छत्तीसगढ़ शासन के दोनो उप मुख्यमंत्री अरूण साव एवं विजय शर्मा सहित खेल मंत्री टंकराम वर्मा ने शामिल होकर बस्तर ओलंपिक आयोजन को और भी खास बना दिया। भैरमगढ़ के समापन समारोह में क्षेत्रीय विधायक विक्रम शाह मंडावी एवं पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने शामिल होकर खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।
वहीं बीजापुर के प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मंत्री महेश गागड़ा ने खिलाड़ियों में नया जोश भरा जिससे खिलाड़ियों में खासा उत्साह देखने को मिला आतिश बाजी और सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ बस्तर ओलंपिक का भव्य समापन हुआ।
पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने खिलाड़ियों में जोश भरते हुए हमेशा मेहनत और लगन से सफलता हासिल करने की प्रेरणा दी और माननीय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नए सोच और संकल्प को पूरा करने बस्तर ओलंपिक में बेहतर प्रदर्शन कर संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में अपने जीत का डंका बजाने के लिए प्रेरित किया।
कलेक्टर संबित मिश्रा ने व्हालीबाल के फाईनल मैच को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का मैच बताते हुए संभाग स्तर पर इसी तरह के प्रदर्शन कर जीत हासिल करने के लिए खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया।
समापन समारोह में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त खिलाड़ियों को पुरूस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका हौसला बढ़ाया गया।
जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में पहुंचने पर सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर कलेक्टर संबित मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक डॉ0 जितेन्द्र यादव में युवा खिलाड़ियों को मेहनत और लगन प्रयास करने की प्रेरणा दी। वहीं आईएएस, आईपीएस बनने के लिए मोटिवेशन स्पीच भी दिए।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती बी पुष्पा राव, वरिष्ठ नागरिक श्रीनिवास मुदलियार, संजय लुक्कड़ सहित एसडीएम बीजापुर उत्तम सिंह पंचारी, जिला खेल अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर नारायण प्रसाद गवेल, सीईओ जनपद पंचायत गीत कुमार सिन्हा सहित जनप्रतिनिधिगण एवं जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक, खिलाड़ी एवं प्रशिक्षकगण उपस्थित थे।