प्रशिक्षण में दी जा रही जानकारियों को बारीकी से समझें : कलेक्टर

गरियाबंद । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक कुमार अग्रवाल के निर्देश पर नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन में मतदान कार्य को निर्बाध रूप से संपादित करने के लिए पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारियों को लगातार प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस कड़ी में आज त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारियों को वीर सुरेन्द्र साय शासकीय महाविद्यालय में लगे अधिकारियों को द्वितीय चरण का प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान कलेक्टर ने विभिन्न प्रशिक्षण कक्षों में पहुंचकर कहा कि मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षण में दी जा रही जानकारियों को बारीकी से समझें, ताकि मतदान के दिन यदि कोई समस्या आए तो तत्काल उसका निराकरण आपके द्वारा ही किया जा सके। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि यदि पहली बार मतदान करवाने की ड्यूटी लगाई गई है। ऐसे अधिकारी प्रशिक्षण में दी जा रही सभी नियमों का बेहतर तरीके से जानकारी रखे, ताकि किसी भी प्रकार की गलती होने की संभावना न होने पाए। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनरों ने सभी पीठासीन और मतदान अधिकारियों को कहा कि निर्वाचन कार्य मे मतदान करवाने के साथ-साथ अपने मताधिकार का उपयोग भी करना जरूरी है, इसलिए सभी का अलग – अलग विकासखंड में ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने कहा कि पंचायत निर्वाचन काफी संवेदनशील होता है। पंचायत निर्वाचन में एक ही दिन मतदान के उपरांत मतगणना का कार्य कराया जाता है। पीठासीन अधिकारी को उपलब्ध कराई गई पुस्तिका को अक्षरशः ध्यान से पढ़े। निर्वाचन कार्य में पीठासीन अधिकारी की भमिका महत्वपूर्ण होती है। पंचायत निर्वाचन मत पेटी के माध्यम से होगा। मतदान अधिकारी सामग्री लेते समय सामग्रियों का भलिभांति अवलोकन कर ले। ताकि कोई भी सामग्री छूट न जाये। निर्वाचन कार्य को निष्पक्षता एवं पारदर्शिता से कराये। जिन लोगो की ड्यूटी लगाई गई है वे निर्वाचन कार्य के लिए समय पूर्व पहुंचे। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ जीआर मरकाम, एडीएम प्रकाश राजपूत, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button