प्राइवेट कंपनी खरीदने की तैयारी में LIC! जानिए कौन-कौन हैं रेस में और क्या है प्लान

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी (LIC) अब हेल्थ इंश्योरेंस में बड़ा दांव खेलने की तैयारी में है। इसके लिए एलआईसी हेल्थ इंश्योरेंस सेक्टर में पहले से काम कर रही किसी बड़ी कंपनी को खरीद सकती है। मिंट की एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से यह दावा किया गया है। देश में हेल्थ इंश्योरेंस का बिजनस तेजी से बढ़ रहा है और एलआईसी इस मौके का फायदा उठाना चाहती है। इसके लिए वह देश की पांच टॉप हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों में से किसी एक का अधिग्रहण कर सकती है। एलआईसी का एसेट 51 लाख करोड़ रुपये से अधिक है और देश के जीवन बीमा मार्केट में इसकी हिस्सेदारी 61.5 फीसदी है। कंपनी को कंपोजिट लाइसेंस का इंतजार है।