बड़े स्टार के लिए कहानी को छोटा बनाना पड़ता है, नए के साथ ज्यादा मौके मिलते हैं
फिल्म ‘रॉक ऑन’ से फरहान अख्तर, ‘काई पो चे’ से सुशांत सिंह राजपूत और ‘केदारनाथ’ से सारा अली खान को बड़े पर्दे पर लॉन्च करने वाले डायरेक्टर अभिषेक कपूर ने अपनी नई फिल्म ‘आजाद’ में भी दो नए चेहरों राशा थडानी और अमन देवगन को लॉन्च किया है। आखिर, क्यों लुभाता है उन्हें नए एक्टर्स का साथ? इंडस्ट्री के मौजूदा हालात पर क्या है उनकी राय? जानिए, उनसे ही: