बांग्लादेशी क्रिकेटर शाकिब अल हसन की बॉलिंग बैन:ECB ने लगाया प्रतिबंध, फील्ड अंपायर ने गेंदबाजी एक्शन को अवैध कहा था
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने बांग्लादेशी क्रिकेट की गेंदबाजी पर प्रतिबंध लगाया है। अब वे ECB के किसी भी टूर्नामेंट में गेंदबाजी नहीं कर सकेंगे। यह प्रतिबंध 10 दिसंबर से लागू किया गया है।
37 साल के ऑलराउंडर शाकिब ने सितंबर में काउंटी चैंपियनशिप में सरे के लिए एक मैच खेला था और गेंदबाजी की थी। इस दौरान मैदानी अंपायर ने उनके गेंदबाजी एक्शन को अवैध पाया था और रिपोर्ट की थी। उस रिपोर्ट पर इंग्लिश बोर्ड ने एक्शन लिया है।
शाकिब लाफबॉरो यूनिवर्सिटी टेस्ट में फेल हुए
शाकिल अल हसन 10 दिसंबर को लाफबॉरो यूनिवर्सिटी में एक स्वतंत्र परीक्षण में फेल हुए थे। निलंबन हटाने के लिए उन्हें पुनर्मूल्यांकन से गुजरना होगा। पुनर्मूल्यांकन के लिए शाकिब की कोहनी का विस्तार नियमों द्वारा निर्धारित 15-डिग्री सीमा से कम होना चाहिए।
3 महीने पहले किया था संन्यास का ऐलान
शाकिब अल हसन ने बांग्लादेश के इंडिया टूर के दौरान संन्यास का ऐलान किया था। उन्होंने कानपुर टेस्ट के दौरान कहा था- मैं मीरपुर में करियर का आखिरी टेस्ट खेलना चाहता हूं। BCB मेरी स्वदेश वापसी की तैयारी कर रहा है। यदि मैं बांग्लादेश नहीं लौट सका, तो कानपुर टेस्ट आखिरी होगा।’ हालांकि, शाकिब ने स्वदेश वापसी की, लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ मीरपुर टेस्ट नहीं खेल सके।