बांग्लादेशी ‘सुपर फैन’ को लादकर ले जाया गया अस्पताल, मैच में भारतीय फैंस से झड़प की खबर
कानपुर: भारत और बांग्लादेश के बीच ग्रीन पार्क स्टेडियम पर टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है। इस मैच को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार की वजह से भारत में काफी गुस्सा है। इसकी वजह से भारत में बीसीसीआई से मांग भी हो रही है कि बांग्लादेश से सीरीज न खेलें। इसके बाद भी सीरीज का आयोजन हो रहा है। अब कानपुर टेस्ट के पहले दिन बांग्लादेश के सुपर फैन की स्टेडियम में फैंस से झड़प हो गई।