बियांका को महंगा पड़ेगा ग्रैमी 2025 में अश्लीलता फैलाना? जानिए कान्ये वेस्ट की बीवी पर मुकदमा होगा या नहीं
रैपर कान्ये वेस्ट की पत्नी बियांका सेंसरी ने बीते दिनों ग्रैमी अवॉर्ड्स 2025 के रेड कारपेट पर खूब सुर्खियां बटोरीं। वह अवॉर्ड शो में ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहनकर पहुंची थीं, जिसको लेकर खूब शोर मचा। कथित तौर पर कान्ये और बियांका को समारोह से बाहर निकाल दिया गया। इसके बाद से ही यह चर्चा चल पड़ी कि 30 साल की ऑस्ट्रैलियाई मॉडल पर ‘अश्लीलता को बढ़ावा देने’ का केस दर्ज हो सकता है। लेकिन अब ताजा रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐसा कुछ नहीं होने वाला है। बियांका पर कोई मुकदमा नहीं होगा।