बिलासपुर में आज और कल भारी बारिश की चेतावनी:जून से अब तक 618 मिलीमीटर वर्षा, कोटा पूरा, वातावरण में नमी का असर

बिलासपुर जिले में शुक्रवार को दिनभर हल्की बूंदाबांदी हुई और बादल छाए रहे। इसके चलते सर्द हवाएं चलती रही। जिले में जून से अब तक 618 मिलीमीटर वर्षा हुई है। जिससे बारिश का कोटा फुल हो गया है। मौसम विभाग ने शनिवार को बिलासपुर सहित संभाग के कई जगहों पर तेज बारिश होने की संभावना जताई है।

जिले में वातावरण में नमी के प्रभाव से कुछ जगहों पर बूंदाबांदी और हल्की वर्षा भी दर्ज की गई। इस मानसून में पहली बार सावन में खंड वर्षा की स्थिति देखने को मिल रही है। मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, 12.2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। हालांकि, जिस तरह से मौसम विभाग ने अनुमान लगाया था। पिछले दो दिनों में उस तरह बारिश नहीं हुई है।

रात में हुई रिमझिम बारिश

गुरुवार को रिमझिम बारिश होने से दिनभर बादल छाए रहे और शाम को ठंडी हवाएं चलने लगी। लेकिन, तेज बारिश नहीं हुई। रात में भी हल्की बारिश से वातावरण में नमी की वजह से तेज बारिश की स्थिति बनी हुई है।

सामान्य से 3.7 डिग्री कम हुआ तापमान

शुक्रवार को दिन का अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। वहीं, न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहा। सर्द मौसम के चलते दिन का तापमान सामान्य से 3.7 डिग्री कम रहा।

आज और कल तेज बारिश की संभावना

मौसम विशेषज्ञ डॉ. एचपी चंद्रा के मुताबिक, अगले एक-दो दिनों में बिलासपुर संभाग के कई जिलों में तेज वर्षा की संभावना है। उनका कहना है कि वातावरण में नमी बढ़ी है, जिससे मौसम के अस्थिर रहने की संभावना है।

यह स्थिति विशेष रूप से किसानों के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि अच्छी बारिश उनकी फसल के लिए अनुकूल साबित हो सकती है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बिलासपुर संभाग के कुछ जगहों में तेज वर्षा की संभावना जताई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button