भारत की फील्डिंग का उड़ा मजाक, हार्दिक पंड्या से रोहित शर्मा तक पर मजेदार मीम्स

नई दिल्ली: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम ने दमदार जीत के साथ शुरुआत की है। भारतीय टीम की टक्कर मुकाबले में बांग्लादेश के साथ थी। मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। बॉलिंग में टीम इंडिया के धमाकेदार शुरुआत की और सिर्फ 35 रन के स्कोर पर बांग्लादेश की आधी टीम को आउट कर दिया। हालांकि, इसके बाद जाकेर अली और तौहीद हृदय ने दमदार बैटिंग करते हुए टीम के स्कोर को 228 रन तक पहुंचा दिया।
इस दौरान जाकेर और तौहीद दोनों को बड़ा जीवनदान मिला। जाकेर अली का कप्तान रोहित शर्मा ने कैच छोड़ा तो तौहीद का कैच हार्दिक पांड्या से मिस हुआ। इन दो कैच के छूटने के बाद ना सिर्फ भारतीय टीम की फील्डिंग का मजाक बना बल्कि ट्रोल आर्मी ने रोहित और हार्दिक पांड्या पर भी खूब तंज कसे।
रोहित और हार्दिक पर कुछ मजेदार मीम्स
बता दें कि रोहित शर्मा से जाकेर अली का कैच तब छूट जब वह अपना खाता भी नहीं खोल सके थे। सबसे बड़ी बात ये कि गेंद पर रोहित ने कैच छोड़ा वह अक्षर पटेल के लिए हैट्रिक विकेट था। ऐसे में रोहित शर्मा खूब मीम बने। एक यूजर ने रोहित शर्मा की हाथ जोड़ते हुए तस्वीर को शेयर किया कर लिखा, ‘अक्षर पटेल को देखते ही रोहित शर्मा।’