भारत में चार और स्टोर खोलेगी ऐपल, जानिए किन-किन शहरों को मिलेगी सौगात
नई दिल्ली: आईफोन बनाने वाली अमेरिकी कंपनी ऐपल ने पिछले साल भारत में दो स्टोर दिल्ली और मुंबई में खोले थे। कंपनी अब भारत में और चार स्टोर खोलने की तैयारी में है। ये स्टोर बेंगलुरु, पुणे, दिल्ली और मुंबई में होंगे। इसके साथ ही उसने हाल में लॉन्च आईफोन 16 के सारे वर्जन भारत में बनाना शुरू कर दिया है। कंपनी ने भारत में iPhone 16 Pro और Pro Max मॉडल बनाना शुरू कर दिया है। यह पहला मौका है जब कंपनी भारत में iPhones की पूरी लाइनअप का उत्पादन कर रही है। भारत में आईफोन इस्तेमाल करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है लेकिन देश में अभी केवल दो ही स्टोर हैं। अमेरिका में इनकी संख्या 271, चीन में 47, यूके में 40 और कनाडा में 28 है।