भारत में Starlink की एंट्री नहीं होगी आसान, एलन मस्‍क को सख्‍त नियमों का करना पड़ेगा सामना, मैसेज साफ है

नई दिल्‍ली: एलन मस्‍क की स्‍टारलिंक भारत में जल्‍द दस्‍तक देने वाली है। इसे लेकर काफी गहमागहमी है। हालांकि, ऑपरेशन शुरू करने से पहले कंपनी को सख्‍त नियमों से गुजरना पड़ेगा। सरकार ने स्‍टारलिंक को भारत में एक कंट्रोल सेंटर बनाने का निर्देश दिया है। यह कदम इसलिए उठाया गया है ताकि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए संवेदनशील क्षेत्रों में संचार सेवाओं को रोका जा सके। टीओआई के सूत्रों के अनुसार, सरकार ने सुरक्षा जरूरतें भी बताई हैं। इनमें जरूरत पड़ने पर कानून प्रवर्तन एजेंसियों को आधिकारिक माध्यमों से कॉल रोकने की अनुमति देना शामिल है। ये निर्देश स्‍टारलिंक के सैटेलाइट कम्युनिकेशन लाइसेंस के आवेदन के अंतिम चरण में पहुंचने पर आए हैं। कंपनी मार्केटिंग, तैनाती और नेटवर्क विस्तार के लिए रिलायंस जियो और एयरटेल के साथ समझौतों पर काम कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button