भीख मंगवाने के लिए दिनदहाड़े दो वर्ष के बच्चे का अपहरण, पुलिस ने 12 घंटे में खोज निकाला
भोपाल। मंगलवारा थाना इलाके में दिनदहाड़े एक दो वर्ष के बालक के अपहरण से सनसनी फैल गई। पुलिस ने सीसीटीवी से मिले सुराग के आधार पर 12 घंटे के अंदर एक महिला को हिरासत में लेकर बालक को सकुशल बरामद कर लिया। महिला भीख मांगने का काम करती है। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि उसने भीख मंगवाने के लिए बालक को अगवा किया था। इसके लिए वह कई दिनों से रेकी कर रही थी। पुलिस को शक है कि महिला किसी बच्चा चोर गिरोह की सदस्य हो सकती है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
दोपहर में गायब हुआ था बच्चा
मंगलवारा थाना प्रभारी अशोक गौतम ने बताया कि शनिवार रात 11 बजे एक महिला ने पति के साथ थाने पहुंचकर अपने दो वर्ष दो माह के बच्चे के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी। उसमें महिला ने बताया कि उसकी दो बेटियां और सबसे छोटा बेटा है। बच्चों को साथ लेकर वह भीख मांगकर गुजारा करती है। शुक्रवार दोपहर लगभग 12 बजे वह जमजम होटल के पास फुल्की खाने गई थी।
बेटे को गोद से नीचे उतारकर वह फुल्की खाने लगी। कुछ देर बाद उसने देखा तो बेटा गायब था। उसने पति के साथ मिलकर बच्चे की काफी तलाश की, लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चला। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर बालक की तलाश के लिए अलग-अलग टीम बनाई गईं।
सीसीटीवी से मिला सुराग
- पुलिस की एक टीम सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी।
- दूसरी टीम घटनास्थल के आसपास के इलाकों में तलाश में जुट गई।
- छानबीन के दौरान सीसीटीवी से एक संदिग्ध महिला का हुलिया मिला।
- उस आधार पर जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में पुरानी जेल के पीछे से एक महिला को हिरासत में लेकर उसके पास से अपहृत बालक को बरामद कर लिया गया।
दो-तीन दिन से पीछे लगी थी
आरोपित महिला की पहचान श्यामला हिल्स निवासी शायदा बी पत्नी अब्दुल हमीद मियां के रूप में हुई। वह 2-3 दिन से बच्चे की मां के साथ भीख मांग रही थी। इस बीच उसकी जान-पहचान हो गई थी। इसी का फायदा उठाकर बच्चे को अगवा कर लिया और गायब हो गई। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।