भोपाल के अवधपुरी में बीच सड़क पर पोल, मंत्री नाराज, ट्रांसफार्मर की वजह से अटकी पोल शिफ्टिंग
भोपाल के अवधपुरी इलाके में कंचन नगर बीडीए रोड पर बीच सड़क पर बिजली के पोल है। इससे कई हादसे हो चुके हैं। पोल की अब तक शिफ्टिंग नहीं होने पर राज्यमंत्री कृष्णा गौर ने नाराजगी जताई है। उन्होंने बिजली कंपनी को जल्द ही पोल शिफ्ट करने को कहा है। यह सड़क कंचन नगर से पूर्वांचल (अवधपुरी) तक जाती है। इससे बीडीए, गिरनार समेत कई इलाके जुड़े हैं। हर रोज एक से दो लाख लोग आवागमन करते हैं। ऐसे में उन्हें न सिर्फ परेशानी उठानी पड़ती है, बल्कि हादसों का डर भी बना रहता है। इलाके के मोहित ने बताया, कई पोल सड़क के बीचों-बीच है। जिससे गाड़ियां नहीं निकल पाती। पिछले डेढ़ साल से दिक्कत है। बावजूद उसे हल नहीं किया जा रहा।
मंत्री ने कहा- जल्द शिफ्ट किया जाए
राज्यमंत्री गौर हाल ही में इलाके के दौरे पर पहुंची थीं। इस दौरान लोगों ने उन्हें बीचों-बीच खड़े बिजली के पोल के बारे में बताया। उन्होंने बिजली कंपनी के अफसरों कहा कि सड़क के बीचों-बीच लगे बिजली के ट्रांसफॉर्मर और पोल को सड़क के किनारे शिफ्ट किया जाए। ताकि रहवासियों को दिक्कत न हो।
मंत्री बोलीं- ट्रांसफॉर्मर की वजह से दिक्कत
बीच सड़क पर एक ट्रांसफॉर्मर है। उसी से बिजली की लाइन और पोल जुड़े हैं। सबसे पहले ट्रांसफॉर्मर शिफ्ट होगा। फिर पोल की शिफ्टिंग की जाएगी। एक सप्ताह में यह काम पूरा करने को कहा है।
अफसर बोले- राशि जमा होगी तो शिफ्ट करेंगे
इधर, बिजली कंपनी के सिटी सर्किल महाप्रबंधक बीबीएस परिहार का कहना है कि कंपनी अपने खर्च पर कोई शिफ्टिंग नहीं करती है। जिसकी सड़क है, वही राशि जमा करेगा तो शिफ्टिंग की जाएगी।