भोपाल के मोतीनगर में 110 दुकानें तोड़ीं:तीन लेयर बैरिकेडिंग, प्रशासनिक अमला समेत 1000 पुलिसकर्मी तैनात; 384 मकान भी ढहाएंगे

भोपाल की मोतीनगर बस्ती में रविवार सुबह 5 बजे से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई चल रही है। सुबह 10.30 बजे तक 110 दुकानों को तोड़ दिया गया है। अब इनका मलबा हटाया जा रहा है। पुलिस ने चारों तरफ से एक किमी दूर बैरिकेड्स लगाकर आवाजाही में रोक पर लगा रखी है।
सुभाषनगर ब्रिज को भी बंद कर दिया है। मीडिया को भी इलाके में जाने की अनुमति नहीं है। कार्रवाई के दौरान 10 जेसीबी, 2 बड़ी पोकलेन, 25 डंपर, 10 ट्रैक्टर ट्राली, 50 लोडिंग गाड़ियां लगाई गई हैं। जिला प्रशासन, पुलिस, नगर निगम और रेलवे के करीब 1000 अधिकारी-कर्मचारी तैनात हैं।
इधर, विरोध और हंगामे को देखते हुए पुलिस ने कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला को उनके घर में नजरबंद कर किया है। जानकारी के मुताबिक करीब 2 घंटे से कई पुलिसकर्मी शुक्ला के घर पर मौजूद हैं।
दरअसल, सुभाषनगर ब्रिज की थर्ड लेन के लिए यहां के 384 मकान और 110 दुकानों को तोड़ा जा रहा है। दुकानें हटा दी गई हैं। आगामी दिनों में मकानों को तोड़ा जाएगा। वहीं इस कार्रवाई को लेकर कांग्रेस विरोध कर रही है। ऐसे में हंगामा होने की संभावना है। इसलिए भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।
बता दें कि 6 फरवरी को पुलिस मौके पर पहुंची थी और लोगों को सामान हटाने का अल्टीमेटम दिया था। अफसरों की समझाइश के बाद कई दुकानदारों ने अपना सामान हटा लिया था।
सुभाषनगर ब्रिज को भी बंद किया कार्यवाही के दौरान सुभाष नगर आरओबी को भी बंद कर दिया गया। अधिकारियों को डर था कि कार्रवाई के दौरान हंगामे की स्थिति बन सकती हैं। ऐसे में ब्रिज के ऊपर से भी पत्थरबाजी होने की संभावना थी। इसलिए दोनों ओर से ब्रिज पर पुलिस कर्मी तैनात कर दिए गए।
मोती नगर बस्ती के पास में ही एक मैरिज गार्डन भी है। यहां आज सगाई का कार्यक्रम भी है। लड़की पक्ष के लोग बाहर पहुंचे हैं। इसलिए उनकी गाड़ियां बैरिकेडिंग के पास में ही रुकवा दी। पुलिस इन्हें अपने साथ मैरिज गार्डन तक लेकर गई। साथ आए कैमरामैन की भी जांच की गई। उसके बाद ही आगे जाने दिया गया।
ऐसी है प्रशासन की व्यवस्था
रचनानगर, रायसेन रोड, सुभाष नगर और पुल बोगदा की तरफ बैरिकेडिंग की गई है। किसी को भी आने जाने नहीं दिया जा रहा है।
बैरिकेडिंग तीन लेयर पर की गई है
सुभाष नगर ब्रिज के दोनों तरफ पुलिस तैनात है। ब्रिज के ऊपर से ट्रैफिक बंद कर दिया गया है।
कार्रवाई के दौरान 4 एसडीएम, 4 तहसीलदार, 10 नायब तहसीलदार, 10 राजस्व निरीक्षक, 50 पटवारी, 50 कोटवार तैनात किए गए हैं।
200 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
इनकी ड्यूटी लगाई गई
कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने रविवार को कार्रवाई के लिए एसडीएम एलके खरे, डॉ. अर्चना रावत, रविशंकर राय और रवीश श्रीवास्तव की ड्यूटी लगाई। चार तहसीलदार आलोक पारे, कुनाल राउत, दिलीपकुमार चौराया और चंद्रकुमार ताम्रकार समेत 10 नायब तहसीलदार, 10 राजस्व निरीक्षक, 50 पटवारी और 50 कोटवारों को भी तैनात किया गया है।
बस्ती को हटाने का विरोध कर रहे थे शुक्ला मोतीनगर बस्ती को हटाए जाने का विरोध कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला लगातार कर रहे थे। वे कलेक्टर और एसडीएम को ज्ञापन भी दे चुके थे। अन्य कांग्रेसी नेताओं ने भी विरोध किया था। इसके चलते ही शुक्ला को नजरबंद किया गया है।
4 फरवरी को ही होनी थी कार्रवाई बता दें कि 4 फरवरी तक बस्ती खाने करने का समय था, लेकिन पुलिस फोर्स नहीं मिलने की वजह से कार्रवाई नहीं हो सकी। दो दिन तक कार्रवाई अटकी रही। फिर अगले 2 दिन तक लोगों ने स्वेच्छा से सामान हटाना शुरू कर दिया।