भोपाल के रातीबढ़ में दूसरे के खेत में ट्रैक्टर लेकर घुसा दबंग, चौकीदार ने रोका तो गोली चलाई

 भोपाल: रातीबड़ इलाके में एक दबंग दूसरे के खेत में ट्रैक्टर लेकर घुस गया, खेत के चौकीदार ने उसे रोका तो दबंग ने डराने के लिए अपनी राइफल से गोली चला दी। हालांकि गोली किसी व्यक्ति को नहीं लगी। चौकीदार की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित दबंग और उसके साथी पर प्रकरण दर्ज किया है।पुलिस के अनुसार 53 वर्षीय ओमप्रकाश मीणा रातीबड़ के ग्राम समसपुरा में रहते हैं, वे ऋषि शर्मा की जमीन की चौकीदारी करते हैं। इसी ग्राम का रहने वाला अवधेश शर्मा ऋषि के खेत में ट्रैक्टर लेकर घुस गया और खेत जोतने लगा। ओमप्रकाश ने उसे ट्रैक्टर चलाने से रोका तो अवधेश वापस चला गया और कुछ देर बाद दीपक पचौरी के साथ लौटा। दीपक खेत पर अपना मालिकाना हक जताने लगा।

साथ ही उसने चौकीदार को डराने के लिए राइफल दिखाई और जमीन पर फायर कर दिया। चौकीदार ने इसकी जानकारी जमीन मालिक को दी और बाद में थाने जाकर शिकायत की। पुलिस ने दीपक और अवधेश के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया है।

तेज डीजे बजाने पर संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज

राजधानी में रातीबड़ पुलिस ने तेज आवाज में डीजे बजाने पर केस दर्ज कर लिया। आरोपित डीके संचालक के पास आसपास के लोगों की शिकायत पहुंची थी। इस पर पुलिस ने एफआइआर दर्ज की। पुलिस के मुताबिक नीलबढ़ चौराहा एक वाहन में डीजे लगाकर तेज आवाज में बजा रहा था। आसपास के लोगों ने उसे रोका तो उसने डीजे की आवाज कम नहीं की। बाद में लोगों ने पुलिस में शिकायत की। इस पर एफआइआर दर्ज कर ली है। आरोपित की पहचान के बाद उसकी गिरफ्तारी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button