भोपाल में जानलेवा ठंड… फुटपाथ पर अलग-अलग तीन शव मिले, शीतलहर से मौत की आशंका
भोपाल। हनुमानगंज थाना इलाके में बुधवार सुबह फुटपाथ पर दो अलग-अलग स्थानों पर शव बरामद हुए हैं। उधर कोतवाली थाना पुलिस ने भी एक शव बरामद किया है। मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। वर्तमान में शहर कड़ाके की ठंड की चपेट में है।इस वजह से खुले में सो रहे इन लोगों की ठंड से मौत होने की आशंका से इन्कार नहीं किया जा सकता। हनुमानगंज थाना पुलिस के मुताबिक बुधवार सुबह नादरा बस स्टैंड के फुटपाथ पर अज्ञात लगभग 40 वर्ष के युवक का शव मिला है।
तलाशी में ऐसा कुछ नहीं मिला जिससे इनकी पहचान हो सके
इसके कुछ देर बाद भोपाल ट्रैवल्स के पास से भी लगभग 45 वर्ष के व्यक्ति का शव बरामद किया गया। तलाशी में उनके पास से ऐसा कुछ भी नहीं मिला, जिससे उनकी पहचान हो सके। उधर कोतवाली थाना पुलिस ने सोमवारा स्थित भवानी चौक के पास से एक 45 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया है। पुलिस मृतकों की पहचान कराने की कोशिश कर रही है।
गरीब व बेसहारा लोगों को रैन बसेरे तक पहुंचा रहा है निगम
संत हिरदाराम नगर में सर्दी बढ़ते ही गरीब एवं बेसहारा लोग रात गुजारने के लिए परेशान होते हैं। ऐसे में निगम अमला बेसहारा लोगों का सहारा बन रहे हैं। जोन एक में बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन एवं सार्वजनिक स्थानों पर सर्दी में बैठे गरीबों को रैन बसेरे तक लाया जा रहा है। थद्धाराम ज्ञानचंदानी कम्युनिटी हाल में अस्थायी रैन बसेरा बनाया गया है। यहां रोजाना करीब एक दर्जन लोग रात गुजारने आ रहे हैं।
जोन अधिकारी विक्रम झा के अनुसार बेसहारा लोगों को अस्थाई रैन बसेरे तक लाने के लिए वाहन की व्यवस्था भी की गई है। कम्युनिटी हाल में पलंग के साथ रजाई की व्यवस्था भी की गई है। हलालपुर बस स्टैंड पर स्थित रैन बसेरे में भी रोज 15 से 20 लोग रात गुजारने पहुंच रहे हैं।
स्वास्थ शिविर में जांची सेहत
भोपाल नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त प्रयास से शहर के रैन बसेरों में गुरुवार को स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। इसमें 224 लोगों को निश्शुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गईं। शिविरों में उच्च रक्तचाप, मधुमेह, त्वचा रोग, मलेरिया और टीबी की जांच की गई।बीमार पाए गए लोगों को निश्शुल्क दवाएं दी गईं।