भोपाल में डेढ़ करोड़ की शराब पर चला रोड रोलर… 21 महीने में जब्त हुई थी 45,000 लीटर
भोपाल। भोपाल जिले में पिछले 21 महीने के दौरान जब्त 45 हजार लीटर देसी-विदेशी शराब पर शुक्रवार को रोड रोलर चला दिया गया। नष्ट की गई शराब की कीमत एक करोड़ 53 लाख रुपये आंकी गई है।विदेशी शराब भंडारागार गांधीनगर में अधिकारियों की मौजूदगी में करीब तीन घंटे तक कार्रवाई की गई । आबकारी विभाग ने यह शराब एक जनवरी 2023 से 30 सितंबर 2024 के बीच जब्त की थी।
आबकारी विभाग ने इस समय सीमा में नौ हजार 793 प्रकरण बनाए थे। इसके तहत अंग्रेजी शराब छह हजार 408 लीटर, बीयर चार हजार 997 लीटर, देसी शराब आठ हजार 602 लीटर, हाथ भट्टी शराब 25 हजार लीटर नष्ट की गई है। डिप्टी कलेक्टर अजय शर्मा ने बताया कि आबकारी विभाग द्वारा जब्त की गई शराब को नष्ट कराया गया है।
हत्या को हादसा बताने की कोशिश की थी, फुटेज से मिला सुराग
मामूली बात पर हनुमानगंज क्षेत्र की एक लाज में एक युवक पर जानलेवा हमला किया गया था। युवक को सड़क हादसे में घायल होना बताकर उसे हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
अस्पताल में भर्ती कराने वाले युवक ने अपना नाम तो फर्जी लिखाया ही था, घायल का नाम भी गलत बताया था। युवक की मौत होने पर मामला हत्या का निकला।
पुलिस ने सौ से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इस दौरान हमीदिया अस्पताल के कैमरे के फुटेज से कड़ियां जोड़ते हुए पुलिस ने इस अंधे कत्ल के मामले का पर्दाफाश कर दिया। इस मामले में शामिल दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
कौन है असली मर्द ? वायरल ऑडियो से मचा हंगामा
भोपाल नगर निगम के एक अधिकारी का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हंगामा मच गया है। ऑडियो में अधिकारी स्वास्थ्य विभाग के किसी कर्मचारी से विधायक रामेश्वर शर्मा के खिलाफ अपशब्दों का उपयोग करते हुए कर्मचारियों से हड़ताल करने को कह रहे हैं।
ऑडियो में आवाज सीवेज शाखा के प्रभारी कार्यपालन यंत्री आरके त्रिवेदी की बताई जा रही है, लेकिन नईदुनिया इसकी पुष्टि नहीं करता। इस ऑडियो की हकीकत जानने के लिए निगम अधिकारियों से भी संपर्क करना चाहा, लेकिन किसी से संपर्क नहीं हो सका।