भोपाल रेलवे स्टेशन की पुरानी बिल्डिंग का 100 करोड़ रुपये से हो रहा रिनोवेशन

 भोपाल। भोपाल रेलवे स्टेशन के सेकंड एंट्री गेट (प्लेटफार्म नंबर-6 की ओर) को सुविधाजनक बनाने के लिए रेलवे ने लगभग 100 करोड़ रुपए से रिनोवेशन शुरू करने की योजना बनाई है। इस परियोजना के तहत स्टेशन के इस हिस्से को अधिक सुव्यवस्थित और आधुनिक बनाया जाएगा।

नए रिनोवेशन कार्यों के तहत प्लेटफार्म नंबर छह की दिशा में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विभिन्न निर्माण कार्य किए जाएंगे। सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने बताया कि यह कार्य अप्रैल के अंत तक शुरू होने की संभावना है और अक्टूबर तक इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

संकरे रास्तों को चौड़ा किया जाएगा

प्लेटफार्म की इमारत को नया स्वरूप दिया जाएगा, जिससे यात्रियों को अधिक सुविधाजनक वातावरण प्राप्त हो सके। पुराने संकरे रास्तों को चौड़ा किया जाएगा, जिससे यात्रियों को आवागमन में आसानी होगी। मुख्य द्वार पर ताजुल मसाजिद सहित भोपाल की प्रसिद्ध इमारतों के स्कल्पचर लगाए जाएंगे।

चित्र भी लगाए जाएंगे

इस क्षेत्र को आकर्षक बनाने के लिए कला और संस्कृति को प्रदर्शित करने वाले चित्र भी लगाए जाएंगे। वर्तमान में मौजूद सीढ़ियां संकरी और छोटी हैं, जिन्हें सुविधाजनक बनाया जाएगा।

सीनियर सिटीजंस को मिलेगी सुविधा

जिन स्थानों पर केवल सीढ़ियां हैं, वहां पर रैंप का निर्माण किया जाएगा, ताकि वरिष्ठ नागरिकों और महिला यात्रियों को सुविधा हो। प्लेटफार्म और स्टेशन परिसर में टेक्टाइल टाइल्स और साइनेज लगाए जाएंगे। यह सुविधाएं दृष्टिहीन यात्रियों को सही दिशा में मार्गदर्शन करने में मदद करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button