मध्यप्रदेश-राजस्थान के 20 जिलों में पारा 10° से कम:कश्मीर के किश्तवाड़ में सीजन की पहली बर्फबारी

पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान के कई जिलों में ठंड बढ़ गई है। मध्यप्रदेश के 10, राजस्थान के 8, उत्तर प्रदेश के 2, छत्तीसगढ़ के 2 शहरों में पारा 10° से कम रिकॉर्ड किया गया। कश्मीर के मारवाह, किश्तवाड़ और बादवान में सीजन की पहली बर्फबारी हुई। केंद्रीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक अगले 24 घंटों में हिमाचल के किन्नौर, कुल्लू, लाहौल स्पीति, कांगड़ा और चंबा में बर्फबारी हो सकती है। इधर, 32 दिन बाद रविवार को दिल्ली का AQI 300 से नीचे आया। केंद्रीय पर्यावरण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, AQI 285 रिकॉर्ड किया गया। लेकिन दिल्ली में हवा की कैटेगरी अभी भी ‘खराब’ है।

दक्षिण भारत में कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में फेंगल तूफान के असर के चलते आज भी भारी बारिश हो रही है। तूफान का लैंडफॉल शनिवार शाम को हुआ, इसके बाद लगातार बारिश के कारण तमिलनाडु में 3 लोगों की मौत हुई है।

दिल्ली में GRAP-4 लागू रखने पर फैसला आज

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर नई दिल्ली में 2 दिसंबर तक GRAP-4 के प्रतिबंध जारी रखने का आदेश दिया गया था। CAQM इसे घटाने या जारी रखने पर आज फैसला लेगा। फिलहाल सोमवार को AQI दोबारा 300 से पार हो गया। सुबह 8 बजे यह 313 रिकॉर्ड किया गया। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट में आज फिर दिल्ली में प्रदूषण से जुड़े केस पर सुनवाई भी होनी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button