मध्य प्रदेश में 2.1 लाख करोड़ का निवेश करेंगे गौतम अडानी, लाखों लोगों को मिलेगा रोजगार

नई दिल्ली: देश का तीसरा सबसे बड़ा औद्योगिक घराना अडानी ग्रुप मध्य प्रदेश में 2.1 लाख करोड़ रुपये का निवेश करने की तैयारी में है। ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने खुद इसकी जानकारी दी है। अडानी ने भोपाल में मध्य प्रदेश ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट में यह बात कही। उन्होंने कहा कि अडानी ग्रुप मध्य प्रदेश में 50,000 करोड़ रुपये का निवेश कर चुका है। ग्रुप ने ऊर्जा, इन्फ्रास्ट्रक्चर, मैन्यूफैक्चरिंग, लॉजिस्टिक्स और एग्री बिजनस में यह निवेश किया है। इससे राज्य में 25,000 से ज्यादा रोजगार के अवसर पैदा हुए हैं। दो दिवसीय ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। वहीं समापन समारोह में देश के गृह मंत्री अमित शाह मौजूद रहेंगे।