महाकुंभ का अंतिम अमृत स्नान 35 तस्वीरों में:नागाओं ने लहराए त्रिशूल-तलवारें, किन्नर अखाड़े ने किया शंखनाद
प्रयागराज में महाकुंभ में तीसरा और अंतिम शाही स्नान जारी है। शुरुआत अखाड़ों ने की। नागा संन्यासी त्रिशूल और तलवारें लहराते संगम पहुंचे। किन्नर अखाड़े ने स्नान के वक्त शंखनाद किया। अब तक 81 लाख भक्त डुबकी लगा चुके हैं। इनमें विदेशी भी शामिल हैं। संगम पर जुटी भीड़ पर ड्रोन और हेलिकॉप्टर से निगरानी की जा रही है। मेला क्षेत्र में बड़ी संख्या में सुरक्षाबल तैनात हैं। संगम तट पर पेट्रोलिंग नावें, गोताखोर तैनात हैं। घुड़सवार पुलिस भी तट पर गश्त कर रही है।