मादक पदार्थ की तस्करी कर रहा ग्वालियर का युवक भोपाल में गिरफ्तार, पिट्ठू बैग से आठ किलो गांजा बरामद
भोपाल: राजधानी में निशातपुरा थाना पुलिस ने ग्वालियर के युवक के पास से आठ किलो गांजा बरामद किया है। उसने यह मादक पदार्थ पिट्ठू बैग में रखा हुआ था। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है, उधर] गांधी नगर थाना पुलिस ने भी एक युवक की बाइक की डिक्की से 400 ग्राम गांजा जब्त किया है।
मुखबिर से मिली थी सूचना
निशातपुरा थाना पुलिस के मुताबिक शनिवार को मुखबिर से सूचना मिली थी, कि एक युवक एहसान नगर के पास पिट्ठू बैग लेकर आने वाला है। उसमें मादक पदार्थ हो सकता है। इसके बाद पुलिस ने संदिग्ध युवक को पकड़ने की योजना बनाई और एहसान नगर के आसपास निगरानी बढ़ा दी।
ग्वालियर का रहने वाला है आरोपित
कुछ देर बाद एक युवक पीले रंग का पिट्ठू बैग लेकर पैदल आता दिखा। पुलिस की टीम ने उसे रोका और संदेह के आधार पर उसके बैग की तलाशी ली गई। बैग से आठ किलो 200 ग्राम गांजा बरामद हुआ। आरोपित की पहचान तिकोनिया मुरार नई बस्ती कालोनी जिला ग्वालियर निवासी 30 वर्षीय अजय वाल्मीकि के रूप में हुई। इसके बाद पुलिस ने नारकोटिक्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपित को हिरासत में ले लिया।
मादक पदार्थ के साथ बाइक सवार गिरफ्तार
उधर, गांधी नगर थाना पुलिस ने शनिवार को बस स्टैंड स्थित जामा मस्जिद के पास संदिग्ध परिस्थितियों में बाइक लेकर खड़े युवक को रोका। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो बाइक की डिक्की से पन्नी में लपेटकर रखा गया 494 ग्राम गांजा बरामद हुआ। आरोपित की पहचान बीडीए क्वार्टर गोंदरमऊ निवासी 57 वर्षीय अय्यूब खान के रूप में हुई है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।