मिशन संचालक डॉ. भूरे ने जल जीवन मिशन के कार्यों का किया निरीक्षण
कोंडागांव। जल जीवन मिशन के संचालक डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे द्वारा आज कांकेर जिले के विकासखंड चारामा अंतर्गत ग्राम रतेडीह, कुरुटोला, कानापोड़ और डेढ़कोहका एवं कोंडागांव जिले के विकासखंड केशकाल अंतर्गत ग्राम गुलबापारा में जल जीवन मिशन के अंतर्गत किए गए कार्यों का द्वारा निरीक्षण किया गया। उन्होंने उक्त ग्रामों में जल जीवन मिशन के तहत बनाए गए उच्च स्तरीय जलागार, सोलर आधारित योजना, नल कनेक्शन, पाइप लाइन एवं अन्य तकनीकी पहलुओं की जांच की। इस दौरान उन्होंने हितग्राहियों से बातचीत कर जल जीवन मिशन अंतर्गत संचालित योजना से लाभ के बारे में जानकारी ली गई। साथ ही अपूर्ण कार्यों को पूर्ण करने हेतु निर्देश दिए गए। इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता जी. एल. लखेरा, कोंडागांव मंडल कोंडागांव एवं कार्यपालन अभियंता कांकेर बीएन भोयर, कार्यपालन अभियंता कोंडागांव विरेन्द्र पाण्डेय, सहायक अभियंता राजेश हिरकने, उपअभियंता आर.पी. जोशी, कु० निभा कोर्राम कांकेर एवं कोंडागांव जिला समन्वयक, विभागीय कर्मचारी, ग्राम के सरपंच और ग्रामीणजन उपस्थित थे।