मैक्सवेल बोले– विराट ने मुझे इंस्टा पर ब्लॉक किया था:कोहली की इंजरी की मिमिक्री की थी
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने बताया है कि विराट कोहली ने उन्हें इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया था। 2017 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के समय मैक्सवेल ने विराट की शोल्डर इंजरी का मैच के समय मजाक बनाया था। कोहली और मैक्सवेल पहले अच्छे दोस्त नहीं थे। अब दोनों IPL में बेंगलुरु के लिए खेलते हैं। 2021 में विराट के कहने पर RCB ने मैक्सवेल को 14.25 करोड़ रुपए में खरीदा था। मैक्सवेल ने कहा- मैं कोहली को इंस्टा पर जब फॉलो करने गया तब मुझे पता चला की मैं ब्लॉक हूं।
‘RCB में सिलेक्शन के बाद पहला मैसेज कोहली का आया’
मैक्सवेल ने बताया कि, ‘जब मुझे बेंगलुरु की टीम में चुना गया तो विराट पहले इंसान थे जिन्होंने मुझे मैसेज करके वेलकम किया। IPL के प्री-ट्रेनिंग सेशन के समय मैंने और विराट ने काफी समय साथ बिताया।’ विलो टॉक पॉडकास्ट के साथ बातचीत के दौरान मैक्सवेल ने कहा, ‘मैं सोशल मीडिया पर उन्हें फॉलो करने गया था। पर सर्च करते ही मैं उन्हें ढूंढ नहीं पा रहा था।’
बेंगलुरु में आने के बाद मैक्सवेल ने पूछा- क्या आपने मुझे ब्लॉक किया
RCB में आने के बाद विराट कोहली और मैक्सेवल काफी अच्छे दोस्त बन गए। इस दौरान मैक्सवेल ने विराट से पूछा कि क्या आपने मुझे ब्लॉक कर रखा है। इस पर विराट कोहली ने जवाब दिया कि हां शायद। फिर उन्होंने रांची टेस्ट मैच के बारे में याद दिलाया और बताया कि उन्होंने उनका मजाक उड़ाया था, जिसकी वजह से उन्हें ब्लॉक किया गया था।
2017 सीरीज के समय नकल उतरी थी
साल 2017 में ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के दौरे पर आई थी। सीरीज के रांची टेस्ट मैच में विराट कोहली को फील्डिंग के दौरान कंधे में चोट लगी थी। इसी को लेकर मैक्सवेल ने विराट को चिढ़ाया था। विराट कोहली को कंधे में चोट काफी गंभीर थी। वह दर्द से कराहते हुए मैदान से बाहर गए थे। इसके बाद मैक्सेवल जब मैदान पर उतरे तो उन्होंने कंधा पकड़ कर विराट कोहली की नकल उतारी जो भारतीय बल्लेबाज को अच्छा नहीं लगा। इसके बाद विराट कोहली ने मैक्सेवल को इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया था।