मोबाइल पर रोज आते अनचाही कॉल्स से आप परेशान हैं, इन पर ऐसे कस रहा है सरकार का शिकंजा
नई दिल्ली: रामाधीन प्रसाद केंद्र सरकार में बड़े अफसर हैं। वह एक जरूरी मीटिंग ले रहे थे कि उनका मोबाइल फोन बज उठा। फोन उठाते ही उधर से एक क्रेडिट कार्ड बनवाने का ऑफर आया। फोन काट कर एक बार फिर से मीटिंग शुरू की। कुछ ही मिनट बाद फिर एक कॉल आया जो उन्हें प्रॉपर्टी के ऑफर के बारे में बता रहा था। तमाम चीजों के प्रमोशन के नाम पर बार-बार आने वाली अनचाही कॉल से आप भी परेशान हैं तो आपको राहत मिलने वाली है। सरकार ने ऐसी अनचाही कॉल पर शिकंजा कसने वाले नियमों का मसौदा गुरुवार को जारी किया।