रक्षाबंधन के पहले 12 ट्रेनों के 100 फेरे निरस्त किए:तीन रूट की ट्रेन निरस्त, डेढ़ लाख से ज्यादा यात्रियों को होगी परेशानी

रक्षाबंधन पर्व के पहले तीन रूट पर आवागमन करने वाली 12 ट्रेनों के 100 से ज्यादा फेरे निरस्त कर दिए गए हैं। इनमें राजधानी, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें शामिल हैं। ऐसे में डेढ़ लाख से ज्यादा यात्रियों को परेशान होना पड़ेगा। उन्हें वैकल्पिक साधनों से त्योहार मनाने जाना पड़ेगा। हालांकि इनमें से कुछ को बदले रूट से चलाए जाने की घोषणा हुई है।इस मामले में पश्चिम-मध्य रेल जोन के सीपीआरओ हर्षित श्रीवास्तव का कहना है कि कुछ ट्रेनें तकनीकी कारणों से कैंसिल हुई है तो यात्री सुविधा की खातिर कुछ ट्रेनों को बदले हुए रूट से चलाया जाएगा।

एपी व स्वर्ण जयंती बदले हुए रूट से चलेंगी
1. 20806 नई दिल्ली-विशाखापट्टनम एपी एक्सप्रेस 10 अगस्त तक अपने निर्धारित रूट के बजाय वाया रायनपाडू-गुणढला होते हुए गंतव्य को जाएगी।
2. 20805 विशाखापट्टनम-नई दिल्ली एपी एक्सप्रेस 10 अगस्त तक अपने निर्धारित मार्ग की जगह वाया गुणढला-रायनपाडू होते हुए जाएगी।
3. 12804 हजरत निजामुद्दीन- विशाखापट्टनम स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस 4 और 7 अगस्त को वाया रायनपाडू-गुणढला होते हुए जाएगी।
4. 12803 (विशाखापट्टनम-हजरत निजामुद्दीन स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस) 5 और 9 अगस्त को वाया गुणढला-रायनपाडू होते हुए जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button