रजनीकांत को डायरेक्ट करने का सुनहरा मौका चूक गए पृथ्वीराज सुकुमारन, अब मोहनलाल के साथ ला रहे हैं ‘L2: एमपुरान’
साउथ सिनेमा के सुपरस्टार एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन एक बेहतरीन डायरेक्टर भी हैं। ‘सलार’ और ‘आडुजीवितम’ फेम एक्टर ने बतौर डायरेक्टर मोहनलाल की फिल्म ‘लुसिफर’ से बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया था। मलयालम सिनेमा के दिग्गज एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन ने अब खुलासा किया है कि उन्हें महान रजनीकांत को डायरेक्ट करने का मौका मिला था, लेकिन वह चूक गए। पृथ्वीराज सुकुमारन बतौर निर्देशक सुपरहिट ‘लुसिफर’ के सीक्वल ‘L2: एमपुरान’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में एक बार फिर मोहनलाल मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।