रनों की हो रही थी बरसात, बाउंड्री में बात कर रहे थे बल्लेबाज… सिंगल के लिए अंपायर से भिड़ गए गौतम गंभीर

कोलकाता: आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर गौतम गंभीर इस सीजन काफी शांत दिखे हैं। कुछ है ऐसे मौके आए हैं जब गंभीर का गुस्सा देखने को मिला। आरसीबी के खिलाफ टीम के पिछले मुकाबले में वह अंपायर से नाराज हो गए थे। सुनील नरेन की जगह सब्स्टीट्यूट फील्डर को मैदान पर नहीं जाने देने की वजह से गंभीर मैच ऑफिशियल से नाखुश थे। अब पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान भी गंभीर की भिड़ंत अंपायर से हो गई।
केकेआर को नहीं मिला सिंगल
14वें ओवर में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 12 से ज्यादा की रन रेट के बैटिंग कर रही थी। क्रीज पर आंद्रे रसेल और वेंकटेश अय्यर थे। ओवर की आखिरी गेंद पर राहुल चाहर के खिलाफ आंद्रे रसेल ने कवर की तरफ शॉट खेला। वहां फील्डिंग कर रहे आशुतोष शर्मा ने गेंद को उठाकर विकेटकीपर की तरफ थ्रो किया। थ्रो विकेटकीपर से दूर था और इस बीच रसेल और अय्यर सिंगल भाग गए। लेकिन इसके बाद भी केकेआर को रन नहीं मिला।
एक एक रन की होती है कीमत
क्रिकेट के खेल में एक एक रन की कीमत होती है। भले ही अंत में पंजाब किंग्स ने मैच को आखिरी से जीत लिया हो लेकिन ये भी हो सकता था कि एक रन हार और जीत का अंतर होता। यही वजह रही कि गौतम गंभीर टीम को सिंगल नहीं मिलने की वजह से नाराज हो गए। केकेआर ने अपने पिछले मैच में ही आरसीबी के खिलाफ एक रन से जीत हासिल की थी।