रमेश सिप्पी ने डायरेक्ट नहीं की थी पूरी ‘शोले’! सचिन पिलगांवकर का दावा- वो धरम जी और अमिताभ के सीन देखते थे
फिल्म ‘शोले’ को भारतीय सिनेमा के साथ-साथ रमेश सिप्पी के करियर की सबसे बड़ी फिल्म माना जाता है। साल 1975 में रिलीज हुई इस फिल्म 3 करोड़ रुपये था, और 35 करोड़ रुपये कमाए थे। ‘शोले’ को रमेश सिप्पी द्वारा डायरेक्ट की गईं फिल्मों में सबसे बेस्ट माना जाता है। पर अब एक्टर सचिन पिलगांवकर ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। एक्टर का कहना है कि रमेश सिप्पी ने पूरी ‘शोले’ डायरेक्ट नहीं की थी।