रायपुर में कार सवार युवकों से करोड़ों की नगदी बरामद, हवाला का शक

रायपुर। रायपुर पुलिस ने आमानाका थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एक कार से साढ़े चार करोड़ रुपये नकद बरामद किए हैं। कार सवार दोनों युवकों से पूछताछ जारी है, लेकिन उन्होंने अब तक कैश के स्रोत की जानकारी नहीं दी है। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर रकम जब्त कर ली है।
मुंबई ले जाया जा रहा था कैश
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चेकिंग पॉइंट बनाकर कार को रोका। तलाशी लेने पर कार में छिपाकर रखा ढाई करोड़ रुपये नगद बरामद हुआ। प्रारंभिक पूछताछ में युवकों ने बताया कि यह रकम रायपुर से मुंबई ले जाई जा रही थी। उन्होंने कैश को कार में विशेष डेक बनाकर छिपा रखा था। पुलिस को संदेह है कि यह हवाला की रकम हो सकती है।
सघन चेकिंग अभियान के दौरान बड़ी बरामदगी
होली त्यौहार को देखते हुए रायपुर पुलिस ने शहरभर में सघन चेकिंग अभियान चलाया है। इसी दौरान इस कार को रोका गया और भारी मात्रा में नकदी बरामद की गई।
आरोपियों से पूछताछ जारी
आजाद चौक सब डिवीजन के सीएसपी, आईपीएस अमन झा ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने कैश के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी है। पुलिस ने नगदी जब्त कर जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई जारी है।