रिकॉर्ड तोड़ते बाजार में आज Ipca Laboratories समेत ये शेयर कराएंगे कमाई, तेजी के संकेत
नई दिल्ली: स्थानीय शेयर बाजारों में रिकॉर्ड तेजी का सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहा था। बीएसई सेंसेक्स 666 अंक से अधिक उछलकर अपने अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर बंद हुआ था। एनएएसई निफ्टी भी नए शिखर पर पहुंच गया था। वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच वाहन और बैंक शेयरों में लिवाली से बाजार बढ़त में रहा था। बीएसई सेंसेक्स 666.25 अंक यानी 0.78 फीसदी की बढ़त के साथ अपने अब तक के उच्चतम स्तर 85,836.12 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान यह 760.56 अंक चढ़कर 85,930.43 अंक के सर्वकालिक ऊंचे स्तर पर पहुंचा था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 211.90 अंक यानी 0.81 फीसदी की बढ़त के साथ 26,216.05 अंक के अपने अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान यह 246.75 अंक की बढ़त के साथ रिकॉर्ड 26,250.90 अंक तक चला गया था।