रिलायंस-टाटा को कड़ी टक्कर देने की तैयारी में कुमार मंगलम बिड़ला, तैयार है 5,000 करोड़ का प्लान

नई दिल्ली: कुमार मंगलम बिड़ला की अगुवाई वाला आदित्य बिड़ला ग्रुप पेंट के बाद अब जूलरी मार्केट में बड़ा दांव खेलने की तैयारी में है। ग्रुप ने शुक्रवार को अपने जूलरी ब्रांड Indriya लॉन्च किया। इसमें ग्रुप का मुख्य मुकाबला टाटा ग्रुप के तनिष्क और रिलायंस के रिलायंस ज्वेल्स से है। आदित्य बिड़ला ग्रुप ने इस साल की शुरुआत में पेंट बिजनस में एंट्री मारी थी और वह सीमेंट बिजनस में अडानी ग्रुप को कड़ी टक्कर दे रहा है। साथ ही वह अपनी टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया में भी नई जान फूंकने के लिए आक्रामक रुख अपना रहा है। आदित्य बिड़ला ग्रुप के रिटेल ब्रांडेड जूलरी बिजनस में उतरने से टाटा के जूलरी ब्रांड तनिष्क को कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है। तनिष्क ने अपना पहला शोरूम 1996 में चेन्नई में खोला था।

65 अरब डॉलर के आदित्य बिड़ला ग्रुप का मुख्य जोर मेटल, सीमेंट और कपड़ा बिजनस पर रहा है। लेकिन अब वह कंज्यूमर बिजनस में तेजी से अपना विस्तार कर रही है। ग्रुप के कुल रेवेन्यू का करीब 20 फीसदी हिस्सा इसी बिजनस से आता है। ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने इंद्रिया ब्रांड को लॉन्च करते हुए कहा कि अगले पांच साल में हमारे रेवेन्यू में कंज्यूमर बिजनस का हिस्सा बढ़ाकर 25% से अधिक बढ़कर लगभग 25 अरब डॉलर पहुंच जाएगा। यह देश के अधिकांश अग्रणी स्टैंडअलोन कंज्यूमर बिजनसेज से बड़ा होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button