रेलवे के इन शेयरों ने निवेशकों को किया मालामाल, जानिए आगे कैसी रहेगी चाल
नई दिल्ली: अगर आपने 1 फरवरी को अंतरिम बजट से ठीक पहले सरकारी कंपनी रेलवे विकास निगम लिमिटेड (RVNL) का शेयर खरीदा होता तो अब तक आपके निवेश की वैल्यू दोगुना हो गई होती। इस दौरान रेलवे से जुड़े शेयरों में काफी तेजी आई है। आरवीएनएल का शेयर सबसे ज्यादा 101 फीसदी चढ़ा है। इसी तरह जुपिटर वैगन्स के शेयरों में 64%, टीटागढ़ रेल सिस्टम्स में 56% और ओरिएंटल रेल में 53% की तेजी आई है। इस अवधि के दौरान रेलवे से जुड़े टॉप 12 शेयरों का कंबाइंड मार्केट कैप करीब 1.6 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। अगर पिछले तीन साल की बात करें तो इस दौरान टीटागढ़ रेल सिस्टम्स ने 2,210% का शानदार रिटर्न दिया है।