रेलवे के ड्राइवर की आफत, टपकते इंजन में बारिश से खुद को बचायें या ट्रेन चलायें

नई दिल्ली: रेलवे सही मायने में रेलवे देश की लाइफ लाइन है। यह लोगों को आकर्षित करता है। इसमें कहीं कोई दिक्कत होती है तो इस पर लोगों की भारी प्रतिक्रिया भी मिलती है। इस समय सोशल मीडिया एक रेल इंजन के ड्राइवर केबिन का वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है। इसमें दिख रहा है कि बारिश का पानी तेजी से अंदर गिर रहा है। पानी की एक तरह से बौछार अंदर आ रही है। इस वजह से इंजन का ड्राइवर छाता लगा कर सीट पर दिख रहा है।

क्या लिखा गया है ट्वीट में

यह वीडियो Sachin Gupta नाम के व्यक्ति ने शेयर किया है। इनका अकाउंट वेरीफाइड है। इनका ट्रीटर या एक्स हैंडल @SachinGuptaUP है। इन्होंने लिखा है “वाटरफॉल का ये नजारा ट्रेन के लोको पायलट केबिन का है। पायलट एक हाथ से छतरी पकड़े है, दूसरे हाथ से ट्रेन चला रहे। ड्राइवर का फेस इसलिए नहीं दिखाया, क्योंकि रेलवे सबसे पहले उसको सस्पेंड करेगा। न ही ट्रेन नंबर बताया जाएगा। VIDEO व्यवस्था दिखाने को बनाई है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button