लवकेश कटारिया के बाद अब विशाल पांडे से भिड़े साई केतन राव, मारा धक्का, बिफरे फैंस- ये गलत है

रिएलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 3’ अब रफ्तार पकड़ चुका है। इस सीजन में 16 कंटेस्टेंट्स ने एंट्री की थी और अब वाइल्ड कार्ड अदनान शेख को मिलाकर कुल 12 सदस्य बचे हैं। सबके बीच इस शो को जीतने की होड़ है। यही वजह है कि घर में हुए पावर टास्क में इनके बीच आर या पार की लड़ाई देखने को मिल रही है। साई केतन राव एक बार फिर हिंसक हो गए। उन्होंने विशाल पांडे को धक्का मार दिया। ये देखकर विशाल के फैंस नाखुश हैं, जबकि साई के फैंस सीना तानकर उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं। आइए आपको दिखाते हैं शो का प्रोमो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button