लोन चुका दिया लेकिन बैंक ने गिरवी रखी संपत्ति का कागज नहीं लौटाया, अब भरेंगे लाख रुपये का जुर्माना
कटक: देश का सबसे बड़ा बैंक है एसबीआई (SBI)। एसबीआई के कुछ अधिकारियों की लापरवाही बैंक को महंगी पड़ गई है। इस बैंक से कटक के एक व्यक्ति ने कर्ज लिया था। उन्होंने 14 साल पहले ही वन टाइम सेटलमेंट योजना (OSS) के तहत अपना कर्ज वापस कर दिया। लेकिन बैंक के पास गिरवी रखी गई संपत्ति के मूल दस्तावेज उन्हें वापस नहीं मिले। पीड़ित ने उड़ीसा हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। अब कोर्ट ने पीड़ित व्यक्ति को एक लाख रुपये का भुगतान करने का निर्देश दिया है।