वड़ा पाव गर्ल की एंट्री से भड़की जनता- चंद्रिका ने किया क्या है, अब सड़क पर झगड़ने वाले Bigg Boss में आएंगे?

रिएलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ का आगाज होने वाला है। 18 जून को हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहले कंटेस्टेंट की धुंधली झलक दिखा दी गई है। हालांकि, इस प्रोमो वीडियो को देखकर कोई भी अंदाजा लगा सकता है कि ये और कोई नहीं, फेमस ‘वड़ा पाव गर्ल’ चंद्रिका दीक्षित हैं। इन्होंने जॉब छोड़कर दिल्ली की सड़क पर वड़ा पाव का ठेला लगाया। एक फूड व्लॉगर ने इनका वीडियो अपलोड कर दिया, जिससे ये रातोंरात सोशल मीडिया सेंसेशन बन गईं। हालांकि, खाने में स्वाद से ज्यादा ये विवाद के कारण सुर्खियों में रहीं और अब सीधा उठकर इतने बड़े प्लेटफॉर्म पर पहुंच गई हैं। बहुत सारे लोगों को ये बात हजम नहीं हो रही है। लोग सवाल कर रहे हैं कि आखिर चंद्रिका ने ऐसा किया ही क्या है, जिससे उन्हें इतने बड़े शो में बुला लिया गया। कुछ लोग इसे मेकर्स के लिए ‘शर्म की बात’ बता रहे हैं तो कई मेहनत करके यहां तक पहुंचने वाले सिलेब्स के प्रति हमदर्दी जता रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button