विनेश फोगाट के मामले में एक्शन में हैं पीएम मोदी, IOA के अध्यक्ष पीटी उषा से की बात

पेरिस ओलंपिक में भारत की चैंपियन महिला रेसलर विनेश फोगाट को वजन ज्यादा होने की वजह से अयोग्य कर दिया गया है। इस निराशाजनक खबर के कुछ ही देर बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर रिएक्ट कर उनके लिए संदेश दिया और साथ ही भारतीय ओलंपिक संघ की प्रमुख पीटी उषा से भी बात की। पीएम मोदी ने विनेश के लिए लिखा, ‘विनेश तुम चैंपियन में भी चैंपियन हो! तुम भारत का गौरव हो और हर भारतीय के लिए प्रेरणा हो। आज झटका लगा है। काश शब्द मेरी निराशा को बयां कर पाते।’

उन्होंने आगे कहा, ‘इसके साथ ही मुझे पता है कि आप दृढ़ता की मिसाल हैं। चुनौतियों का सामना करना आपका स्वभाव रहा है। और मजबूत होकर वापस आओ! हम सभी आपके साथ हैं।’

पीटी उषा से भी पीएम मोदी ने की बात
रिपोर्ट के मुताबकि पीएम मोदी की विनेश फोगाट के मामले पर पैनी नजर है। उन्होंने इस पूरे मुद्दे को समझने के लिए भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष पीटी उषा से भी बात की और इस मुद्दे पर पहली जानकारी ली और विनेश के मेडल चूकने के बाद भारत के विकल्पों के बारे में जाना।
पीएम मोदी ने विनेश की मदद के लिए विकल्प तलाशने को कहा। उन्होंने पीटी उषा से यह भी कहा कि अगर इससे विनेश को मदद मिलती है तो उसके अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज कराएं।
फाइनल में पहुंचने वाली पहली महिला पहलवान बनी है विनेश
विनेश फोगाट ने मंगलवार को ओलंपिक में फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनकर इतिहास रचा था। बुधवार सुबह वजन बढ़ने के कारण उन्हें पेरिस ओलंपिक से अयोग्य घोषित कर दिया गया था।
भारत के राष्ट्रीय कोच वीरेंद्र सिंह दहिया ने कहा, ‘हां, उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया है। वह सुबह के वजन में अपने वजन से 100 ग्राम अधिक थीं। हमारे अध्यक्ष संजय सिंह यहां हैं और अपील करने की कोशिश कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button