शनिवार को भी खुला रहेगा शेयर बाजार, NSE पर होगा विशेष ट्रेडिंग का सेशन, जानें पूरी डिटेल
नई दिल्ली: स्टॉक मार्केट में शुक्रवार को कारोबारी सप्ताह का अंतिम दिन होता है। ऐसे में शनिवार और रविवार को शेयर बाजार बंद रहता है। मार्केट में किसी भी प्रकार की ट्रेडिंग नहीं होती। लेकिन इस शनिवार यानी 28 सितंबर को शेयर बाजार खुला रहेगा। इस दौरान विशेष ट्रेडिंग सेशन भी होगा। यह मॉक ट्रेडिंग सेशन होगा। ऐसा पहली बार नहीं है जब शनिवार को शेयर बाजार खुला रहेगा। पहले भी ऐसा हो चुका है।