शाहरुख की ‘मैं हूं ना 2’ पर काम शुरू, लोगों ने कहा- ब्लॉकबस्टर है वर्ना फराह खान खिलाड़ी को साइन करतीं
शाहरुख खान की साल 2004 में रिलीज फिल्म ‘मैं हूं ना’ उनकी सफल फिल्मों में से एक रही है। इस फिल्म में शाहरुख के साथ फराह खान को काम करने का मौका मिला था। यूं तो फराह के साथ शाहरुख की सारी फिल्मों को लोगों ने पसंद किया है। अब चर्चा है ‘मैं हूं ना 2’ की और कहा जा रहा है कि इस फिल्म के स्क्रिप्ट पर काम शुरू हो चुका है।
‘रेड चिलीज़’ में मैं हूं ना 2 पर काम चल रहा है
सूत्रों से मिला जानकारी के मुताबिक इस रिपोर्ट में कहा गया है कि ‘रेड चिलीज़’ में मैं हूं ना 2 पर काम चल रहा है। ‘मैं हूं ना’ शाहरुख खान और गौरी खान की प्रॉडक्शन कंपनी ‘रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट’ के बैनर तले बनी पहली फिल्म है और अब इसके सीक्वल को लेकर भी इसी कंपनी में तैयारी शुरू है। वहीं इस खबर से सोशल मीडिया पर लोगों में अभी से उत्साह नजर आ रहा है।
एक ने कहा- मैं हूं न ब्लॉकबस्टर है दोस्तों
वहीं एक ने कहा- मैं हूं न 2 ब्लॉकबस्टर है दोस्तों, अगर स्क्रिप्ट डिजास्टर होती तो फराह खान खिलाड़ी को साइन करती जैसे ‘तीस मार खान’ में किया था।
राइटर्स स्क्रीनप्ले पर काम कर रहे
रिपोर्ट के मुताबिक, ‘मैं हूं ना 2’ पर फराह ने जो प्लान तैयार किया है वो शाहरुख को पसंद आई है और वो अपनी राइटर्स की टीम और रेड चिलीज़ के साथ काम करने वाले राइटर्स के साथ मिलकर स्क्रीनप्ले पर काम कर रही हैं।
साल 2025 के बीच तक पहला ड्राफ्ट तैयार हो जाएगा
वहीं कहा जा रहा है कि शाहरुख ने इन-हाउस टीम से ईमानदारी से स्क्रिप्ट पर काम करने के लिए कहा है और कुछ ऐसा बनाने के लिए कहा है जो पहली फिल्म से भी अधिक दमदार हो। रिपोर्ट के मुताबिक, उम्मीद की जा रही है कि साल 2025 के बीच तक पहला ड्राफ्ट तैयार हो जाएगा और फिर उसी पर फैसला लेंगे। वहीं स्क्रिप्ट अभी डेवलपमेंट स्टेज में बताई जा रही है।
शाहरुख खान की अगली फिल्म सिद्धार्थ आनंद निर्देशित ‘किंग’
शाहरुख खान और फराह खान इससे पहले ‘मैं हूं ना’, ‘ओम शांति ओम’ और ‘हैप्पी न्यू ईयर’ में साथ काम कर चुके हैं। अगर ये सीक्वल बनती है तो ये साथ में उनकी चौथी फिल्म होगी। वहीं शाहरुख खान की अगली फिल्म सिद्धार्थ आनंद निर्देशित ‘किंग’ है जो साल 2026 में रिलीज होने वाली है। इसके अलावा वह वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स फिल्म, ‘पठान 2’ में भी होंगे जिसकी कहानी पर अभी काम चल रहा है।