श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को 88 रन पर ऑलआउट किया:प्रबथ जयसूर्या को 6 विकेट, सेंटनर ने 29 रन बनाए

न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले के तीसरे दिन न्यूजीलैंड ने 88 रन पर ऑलआउट हो गई। गॉल में शनिवार को टीम ने अपने कल के स्कोर 22/2 से खेलना शुरू किया। लेफ्ट आर्म स्पिनर प्रबथ जयसूर्या ने 6 विकेट लिए। न्यूजीलैंड की तरफ से सिर्फ 3 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू पाए।

इससे पहले श्रीलंका ने 602/2 पर पहली पारी डिक्लेयर की। जिसके आधार पर टीम को 514 रन की बढ़त मिली है। कप्तान डी सिल्वा ने न्यूजीलैंड को फॉलो-ऑन दिया है। दूसरी पारी में न्यूजीलैंड ने 1 विकेट खोकर 3 रन बना लिए है।

शुक्रवार, 27 सितंबर को श्रीलंका से कामिंडु मेंडिस ने 182 रन की नॉटआउट पारी खेली, इसी के साथ उन्होंने टेस्ट में 1000 रन भी पूरे कर लिए। कामिंडु अपने करियर की 13वीं पारी ही खेल रहे हैं। वह सबसे कम पारियों में 1000 टेस्ट रन बनाने वाले प्लेयर्स में ऑस्ट्रेलिया के डोनाल्ड ब्रैडमैन की बराबरी पर पहुंच गए।

कामिंडु के अलावा श्रीलंका से कुसल मेंडिस और दिनेश चांदीमल ने भी शतक लगाए। वहीं 3 प्लेयर्स ने 40 प्लस रन के स्कोर किए। न्यूजीलैंड से ग्लेन फिलिप्स ने 3 विकेट लिए।

तीसरा दिन पहला सेशन

श्रीलंका के स्पिनर प्रबथ जयसूर्या के सामने न्यूजीलैंड के बल्लेबाज नहीं टिक सके। टीम ने अपने आखिरी 8 विकेट मात्र 66 रन पर गवां दिया। जयसूर्या ने 18 ओवर की गेंदबाजी में 6 मेडन डालते हुए 42 रन देकर 6 विकेट लिए। पहले इनिंग के आधार पर श्रीलंका को 514 रन की बढ़त मिली। जिससे श्रीलंकाई कप्तान धनंजय डी सिल्वा ने न्यूजीलैंड को फॉलो-ऑन दे दिया है।

ब्रैडमैन ने 7 टेस्ट में बनाए थे 1000 रन

कामिंडु अपना 8वां टेस्ट खेल रहे हैं और 1000 टेस्ट रन का आंकड़ा पार कर चुके हैं। इस मामले में वह ब्रैडमैन के बाद दूसरे नंबर पर पहुंचे, ब्रैडमैन ने 7 और कामिंडु ने 8 टेस्ट में 1000 रन का आंकड़ा पार किया। हालांकि, सर डॉन ने भी 13 पारियों में ही 1000 रन पूरे किए थे। दोनों इस मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं।

इंग्लैंड के हर्बर्ट सटक्लीफ और वेस्टइंडीज के एवर्टन वीक्स इस रिकॉर्ड में पहले नंबर पर हैं। दोनों ने अपनी-अपनी 12वीं पारी में 1000 टेस्ट रन का आंकड़ा पार कर लिया था। हालांकि, इसके लिए दोनों ने बैटर्स ने 9 मैच लिए थे। भारत से यशस्वी जायसवाल के नाम सबसे कम 9 मैच में 1000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड है।

श्रीलंका ने 306/3 से आगे बढ़ाई पारी

श्रीलंका ने दूसरे दिन के पहले सेशन में 306/3 के स्कोर से अपनी पारी आगे बढ़ाई। एंडलो मैथ्यूज ने 78 और कामिंडु मेंडिस ने 51 रन के स्कोर से खेलना शुरू किया। मैथ्यूज ज्यादा देर टिक नहीं सके और 88 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान धनंजय डी सिल्वा ने फिर कामिंडु के साथ मिलकर टीम को 400 रन के पार पहुंचाया। डी सिल्वा भी फिर 44 रन बनाकर आउट हो गए। न्यूजीलैंड से ग्लेन फिलिप्स ने दोनों विकेट लिए।

दूसरे सेशन में कामिंडु का शतक

कामिंडु मेंडिस ने दूसरा सेशन शुरू होते ही अपनी सेंचुरी पूरी कर ली। उन्हें कुसल मेंडिस का भी बखूबी साथ मिला, दोनों ने सेंचुरी पार्टनरशिप पूरी की और दूसरे सेशन में ही टीम को 500 रन के पार पहुंचा दिया। इसी बीच कुसल मेंडिस ने अपनी फिफ्टी भी पूरी कर ली।

तीसरे सेशन में डिक्लेयर की पारी

तीसरे सेशन में दोनों प्लेयर्स ने तेजी से खेलना शुरू किया। कुसल मेंडिस ने अपनी सेंचुरी पूरी की, वहीं कामिंडु मेंडिस ने अपना स्कोर 150 रन के पार पहुंचाया। टीम का स्कोर 600 के पार होते ही श्रीलंकाई कप्तान ने पारी डिक्लेयर कर दी। कामिंडु 182 और कुसल 106 रन बनाकर नॉटआउट रहे। दोनों के बीच 200 रन की पार्टनरशिप हुई।

न्यूजीलैंड ने 2 विकेट भी गंवा दिए 

तीसरे सेशन में श्रीलंका ने 602 रन के स्कोर पर अपनी पारी डिक्लेयर की। न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी शुरू की और दोनों ओपनर्स के विकेट गंवा दिए। टॉम लैथम 2 और डेवोन कॉन्वे 9 ही रन बना सके। केन विलियमसन 6 और एजाज पटेल खाता खोले बगैर नॉटआउट रहे।

श्रीलंका से असिथा फर्नांडो और प्रबाथ जयसूर्या को 1-1 विकेट मिला। न्यूजीलैंड ने दिन का खेल खत्म होने तक 22 रन के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए। इस तरह श्रीलंका के पास फिलहाल 580 रन की बढ़त है। तीसरे दिन का खेल सुबह 10 बजे से शुरू होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button