संजीव गोयनका ने द हंड्रेड लीग में खरीदी टीम

नई दिल्ली: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका के आरपीएसजी समूह ने सोमवार को द हंड्रेड फ्रेंचाइजी मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के संचालन के लिए लंकाशर के साथ साझेदारी का अधिकार हासिल कर लिया है। इसी के साथ आईपीएल और एसए20 लीग के बाद अब आरपीएसजी समूह के पास इंग्लैंड की लीग में भी एक टीम होने वाली है।

फ्रेंचाइजी में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी

‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ के अनुसार आरपीएसजी समूह ने फ्रेंचाइजी में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए सबसे ऊंची बोली लगाई। आरपीएसजी समूह ने इससे पहले शुक्रवार को ‘लंदन स्पिरिट’ के लिए असफल बोली लगाई थी। इस समूह ने हालांकि कथित तौर पर लगभग 116 मिलियन पाउंड में मैनचेस्टर स्थित द हंड्रेड की फ्रेंचाइजी में हिस्सेदारी हासिल कर ली।रिपोर्ट के मुताबिक, ‘दोनों पक्ष (लंकाशर और आरपीएसजी समूह) अब आठ सप्ताह तक इस सौदे की शर्तों पर चर्चा करेंगे। लंकाशर ने पहले सुझाव दिया है कि वे अपने 51 प्रतिशत हिस्सेदारी में से कुछ को बेचने के बारे में चर्चा के लिए तैयार हैं। यह रकम हालांकि इतनी अधिक होनी चाहिए कि वह अपने बैंक ऋण का एक महत्वपूर्ण हिस्सा चुकाने में सक्षम हो।’

करोड़ों में खरीदी हैं टीमें

आरपीएसजी ग्रुप के अध्यक्ष और संस्थापक गोयनका ने 2022 में एसए20 में डरबन फ्रेंचाइजी खरीदने से पहले 2021 में आईपीएल में लखनऊ सुपरजायंट्स फ्रेंचाइजी को 7,090 करोड़ रुपये में खरीदा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button