सनथ जयसूर्या ने रोक लिया वर्ना…! DRS विवाद पर विराट कोहली को रोककर की लंबी बात

कोलंबो: भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज अब रोमांचक हो चुका है। सीरीज का पहला मैच टाई हो गया था जबकि दूसरा मुकाबला श्रीलंका ने 32 रन से जीता। इस तरह भारत सीरीज बराबर करने के लिए हर हाल में आखिरी मैच जीतना होगा। 1997 के बाद ऐसा पहली बार होगा जब टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ कोई बायलेटरल सीरीज नहीं जीत पाएगी। भारतीय टीम को दूसरे वनडे में जीत के लिए 241 रनों का लक्ष्य मिला था। इस मैच में टीम इंडिया की बल्लेबाजी कुछ खास नहीं रही। इसके साथ ही मुकाबले में डीआरएस को लेकर विवाद भी देखने को मिला।

दरअसल विराट कोहली जब बल्लेबाजी कर रहे थे तो 15वें ओवर में उनके खिलाफ डीआरएस लिया गया। इस ओवर की आखिरी गेंद पर कोहली ने अकिला धनंजय की ऑफ ब्रेक को पैरों के पीछे लेग साइड पर खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद इनर एज ले कर उनके पैड्स पर लगी। श्रीलंकाई टीम जोरदार अपील करने लगे और अंपायर ने बिना देर किए कोहली को आउट करार दे दिया, लेकिन जब कोहली ने रिव्यू लिया तो अल्ट्रा एज में दिखा कि गेंद बल्ले के पास से गुजरी है और टीवी अंपायर विल्सन ने फैसले को पलट दिया।

अपंयार के फैसले से गुस्सा हो गए श्रीलंकाई खिलाड़ी
कोहली और श्रीलंकाई खिलाड़ी दोनों ही डीआरएस के नतीजे पर विश्वास नहीं कर पा रहे थे। जहां कोहली हंसने लगे वहीं श्रीलंकाई टीम सदमे में थी। कुसल मेंडिस ने हेलमेट उतारकर जमीन पर फेंक दिया और कप्तान चरित असलंका ने ऑन-फील्ड अंपायर रवींद्र विमलसिरी पर अपना गुस्सा जाहिर किया। अंतरिम कोच सनथ जयसूर्या भी इस फैसले से खुश नहीं थे और उन्हें रिजर्व अंपायर से बहस करते देखा गया।
मैच खत्म होने के बाद जब कोहली मैच के बाद की पारंपरिक हाथ मिलाने के लिए श्रीलंकाई टीम के पास गए तो जयसूर्या ने उन्हें रोक लिया। दोनों के बीच कुछ देर गहन बातचीत हुई और फिर दोनों ने एक-दूसरे के कंधे थपथपाए और आगे बढ़ गए।
रोहित शर्मा ने ठोकी थी भारत के लिए फिफ्टी
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने सीरीज के पहले मैच की तरह ही इस मैच में भी 44 गेंदों में 64 रनों की तूफानी पारी खेली। उन्होंने ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल के साथ 97 रनों की साझेदारी की, लेकिन इसके बाद वंडरसे ने अकेले ही भारत का सफाया कर दिया। उन्होंने सिर्फ 58 गेंदों में छह विकेट चटकाकर भारत को 23.1 ओवर में छह विकेट पर 147 रन के मुश्किल हालात में पहुंचा दिया।
अक्षर पटेल ने 44 रनों की तेज पारी खेलकर भारत की उम्मीदें जरूर जगाई थी, लेकिन असलंका ने लगातार विकेट लेकर निचले क्रम को एक्सपोज कर दिया और भारत दबाव में ढह गया। भारत का अब बुधवार को कोलंबो में होने वाले तीसरे और अंतिम वनडे मैच में जीत के लिए खेलना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button