सलमान खान एयरपोर्ट पर उखड़े-उखड़े आए नजर, फैंस ने पूछा- भाईजान क्या हुआ, इतने सीरियस क्यों हैं
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान गुरुवार तड़के मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए। सुबह करीब 3 बजे भारी सिक्योरिटी के बीच सलमान का काफिला एयरपोर्ट पहुंचा। SUV का दरवाजा खुला तो सलमान बाहर निकले। उनकी पसलियों में पिछले दिनों चोट लगी थी, जिसमें दर्द की वजह से उन्हें गाड़ी से उतरते हुए थोड़ी परेशानी भी हुई। लेकिन इसी बीच फैंस की नजर सुपरस्टार के मूड पर भी पड़ी, वह थोड़े उखड़े-उखड़े से नजर आए। लिहाजा, अब फैंस चिंता में हैं। वह पूछ रहे हैं कि आखिर भाई को क्या हो गया, वह ऐसे मूड में क्यों हैं!