साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में जिले में संचालित विकास कार्यो की हुई विस्तृत समीक्षा

बीजापुर।  कलेक्टर संबित मिश्रा ने जिले में संचालित विकास कार्यो की विस्तृत समीक्षा करते हुए समय-सीमा की बैठक में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिसके अंतर्गत नियद नेल्लानार योजनान्र्तगत शामिल गांवो में स्कूल, आंगनबाड़ी का संचालन, स्कूलों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने सहित बिजली, पानी, सड़क सहित अन्य बुनियादि सुविधाओं की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

स्वास्थ्य विभाग के समीक्षा के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के लैब को सशक्त करने जीवनदीप समिति के माध्यम से मानव संसाधन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। आश्रम छात्रावास सहित आवासीय संस्थाओं में किसी भी बच्चे संक्रामक बीमारी ग्रसित होने पर उन्हे आईसोलेट कर अलग कक्ष में रखने की व्यवस्था करे ताकि अन्य बच्चे प्रभावित न हो। साथ ही आवासीय संस्थाओं में निर्धारित मीनू के हिसाब से भोजन व्यवस्था उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। खाद्य विभाग अंतर्गत सभी राशन कार्ड धारी मुखिया एंव सदस्यों का ई-केवाइसी कराने के निर्देश दिए।

शासन की योजना अंतर्गत सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत् मिलने वाले खाद्यान्न आवश्यक सामग्री के सभी राशन कार्डधारी मुखिया एवं हितग्राही सदस्यों का ई-केवाइसी अनिवार्य है। आधार शिविर आयोजित कर आधार कार्ड अभियान के रुप में बनाने के निर्देश दिया गया। बस्तर ओलंपिक का पंजीयन 1 अक्टूबर से प्रारंभ हो गया है जिसका जमीनी स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार कर पंजीयन कराने एंव समिति का गठन करने के निर्देश दिए। शासन के मंशानुसार सेवानिवृत्त के दिवस पीओपी प्रदान करने इस वर्ष में सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी-कर्मचारियों के लिए उनके सभी दस्तावेज तैयार कर सेवानिवृत्ति के दिन ही पीओपी जारी करे ताकि सेवानिवृत्ति के अगले माह से नियमित रुप से पेंशन मिल सके।

बैठक में राजस्व, कृषि, उद्यानिकी, पशुधन सहित महत्वपूर्ण विभागों की योजनाओं की विस्तृत समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में डीएफओ रामाकृष्णा वाय, सीईओ जिला पंचायत हेमंत रमेश नंदनवार, उपनिदेशक इन्द्रावती टाईगर रिजर्व संदीप बल्गा, एसडीएम बीजापुर जागेश्वर कौशल सहित जिला स्तरीय वरिष्ठ अधिकारीगण, सभी अनुभाग के एसडीएम , डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार, सीईओ जनपद पंचायत एवं सीएमओ नगरीय निकाय उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button