साल 2047 तक विकसित देश बनेगा भारत, पीएम ने RE-INVEST के उद्घाटन में बताया एक्शन प्लान
अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को चौथे ग्लोबल रिन्यूएबल एनर्जी इन्वेस्टर मीट एंड एक्सपो (RE-INVEST 2024) का उद्घाटन किया। इसमें उन्होंने कहा कि भारत को साल 2047 तक विकसित देश बनाना है। यह एक्सपो इसी एक्शन प्लान का हिस्सा है। उन्होंने अपने तीसरे कार्यकाल के शुरुआती 100 दिनों के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि हमारे पहले 100 दिनों में हमारी प्रायोरिटी, स्पीड और स्केल का भी रिफलेक्शन दिखाई देता है।